नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया
जयपुर आज नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया
गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया मंदिर के निज मंहत महाराज श्री बालकृष्ण शर्मा (कृष्णा) गौड़ ब्राह्मण ने बताया कि नवबर्ष की शुरुआत मदिरा से नहीं बल्कि दूध से की जाए जिससे हमारे युवाओं पर इसका अच्छा असर पड़े और वो ऊर्जावान बने जिसमें श्री मन्नू जी महाराज गायत्री चेतना केंद्र के कर कमलों के साथ एवं हमारे वार्ड के पार्षद राजेश गुर्जर जी तथा मंदिर न्यास के सभी पदाधिकारी गण भी शामिल रहे (अध्यक्ष महोदय सुभाष खंडेलवाल जी, महासचिव –हनुमान सिंह जी शेखावत, उपाध्यक्ष –पवन गोयल जी, कोषाध्यक्ष – प्रयशा खंडेलवाल, मंत्री – बी एल शर्मा जी और राजूलाल सैनी जी)बाकी सभी समिति के कार्यकर्ताओं ने भी इसमें बढ़ चढ़कर अपनी सेवा प्रदान की



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें