निर्माण कार्य में लापरवाही न बरते - जिला कलक्टर अवधेश मीना*

 *टीएडी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित*


*निर्माण कार्य में लापरवाही न बरते - जिला कलक्टर अवधेश मीना*



 सलूंबर,21 जनवरी/  जनजाति क्षैत्रीय विकास विभाग में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अवधेश मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में आयोजित की गई।


 सर्व प्रथम उपायुक्त उदयपुर जनजाति क्षैत्रीय विकास विभाग द्वारा समीक्षा बैठक आयोजन एवं एजेण्डा बिन्दूवार अवगत कराया गया, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने इस दौरान पीएचडी विभाग को निर्देशित किया कि कोई भी कार्य प्रगतिरत हो उसे तत्काल प्रभाव से पूर्ण करने के निर्देश दिए इसी प्रकार पीडब्लूडी को भुगतान पूर्ण करने के निर्देश दिए, पीएचडी एवं बीडीओ को मिलकर पानी की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए, डाल सलूंबर मार्ग का कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए इसी प्रकार ईएमआरएस विद्यालय सलूंबर को अप्रैल में न्यू सेशन चालू करने के निर्देश प्रदान किए।


बैठक में जिला कलक्टर ने विकास कार्यो की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी निर्माण कार्यो का समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि विकास कार्यो के उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर प्रेषित करे। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरते।

––0000––

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन