सड़क सुरक्षा अभियान शिविर में वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई
*सड़क सुरक्षा अभियान शिविर में वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई
****
केशव राय पाटन के कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर स्थित गुड़ला टोल प्लाजा पर गुरुवार को ट्रक, बस ,व्यावसायिक वाहन चालको के नेत्र जांच की गई।
नेत्र सहायक अक्षिता मीणा, एएनएम पूजा प्रजापति द्वारा गुरुवार को गुडला टोल प्लाजा पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
जिससे मेगा हाईवे से गुजरने वाले गुड़ला टोल प्लाजा से आवागमन करने वाले व्यावसायिक वाहन, वाहन चालक ,ट्रक, बस और कार चालको के नेत्र जांच किए गए।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें