सड़क सुरक्षा अभियान शिविर में वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई

 *सड़क सुरक्षा अभियान शिविर में वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई



****

केशव राय पाटन के कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर स्थित गुड़ला टोल प्लाजा पर गुरुवार को ट्रक, बस ,व्यावसायिक वाहन चालको के नेत्र जांच की गई। 

नेत्र सहायक अक्षिता मीणा, एएनएम पूजा प्रजापति द्वारा गुरुवार को गुडला टोल प्लाजा पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।

जिससे मेगा हाईवे से गुजरने वाले गुड़ला टोल प्लाजा से आवागमन करने वाले व्यावसायिक वाहन, वाहन चालक ,ट्रक, बस और कार चालको के नेत्र जांच किए गए।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन