संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन

 *संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन



*

*महाप्रबंधक, श्री अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए की कार्यो की समीक्षा*

*संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत*


श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में मंगलवार, दिनांक 20.01.2026, को उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, चारों मंडलो के मंडल रेल प्रबन्धक (विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ) एवं अन्य अधिकारीगण सम्मलित हुए। बैठक में संरक्षा ,कार्य निष्पादन, निर्माण कार्य, पूंजीगत आय, रेलवे ट्रैक की फेसिंग, समपार फाटक को बंद करने, यात्री सुविधाएं तथा आय बढ़ाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। 


श्री अमिताभ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट रहा है और सामंजस्य और समन्वय के साथ कार्य कर सभी कार्यों को लक्ष्यानुसार करने पर ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना है। 


श्री अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए सतर्कता और सजगता से कार्य करने पर बल दिया एवं सर्दियों के मौसम में रेल संचालन पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की बात कही। 

श्री अमिताभ ने सभी विभागाध्यक्षों को सर्दियों के मौसम में विशेष सतर्कता के साथ कार्य करने तथा नियमित निरीक्षण करने और संरक्षित रेल संचालन के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों की समय समय पर काउंसलिंग कर संरक्षा अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ द्वारा रेल संरक्षा के लिए सजगतापूर्ण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों में जयपुर मंडल के श्री बाबू लाल मीना, ट्रेकमेंटेनर जिन्होंने झर स्टेशन यार्ड में टंग रेल फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों  को देकर बिना विलम्ब किये ट्रेक की संरक्षा को सुनिश्चित कर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया। 


श्री रामचन्द्र कीर, ट्रेकमेंटेनर जिन्होंने रात्री पेट्रोलिंग के दौरान रेल फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों को देकर बिना विलम्ब किये ट्रेक की संरक्षा को सुनिश्चित कर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया।


इसी प्रकार अजमेर मंडल के श्री हरकेश मीना, वरिष्ठ ड्रेसर जिन्होंने उप मण्डलीय चिकित्सालय राणा प्रताप नगर के पीछे रेल पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति के आत्महत्या के प्रयास को रोककर मानव जीवन बचाने का कार्य किया।


 श्री रामदयाल, ट्रेकमेंटेनर जिन्हौने टंग रेल फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त स्टेशन मास्टर भूपाल सागर को देकर बिना विलम्ब किये मालगाडी को तुरन्त रूकवाया और ट्रेक की संरक्षा को सुनिश्चित कर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया। 


श्री प्रहलाद मीना, ट्रेकमेंटेनर जिन्हौने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान वेल्ड फ्रेक्चर की सूचना तुरन्त वरिष्ठ अधिनस्थ को देकर गाडी संख्या 12315 को भूपालसागर स्टेशन पर तुरंत रूकवाया तथा ट्रेक को संरक्षित कर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया। 


जोधपुर मंडल के श्री मिट्ठू सिंह, ट्रेक मेनेजर जिन्हौने साइडिंग में ट्रेन के वैगन के पास रेल फ्रैक्चर देखकर तुरंत रेल फ्रैक्चर की जानकारी ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर को देकर एक संभावित गंभीर दुर्घटना को बचाया, प्रशंसनीय कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया । 


 बैठक में महाप्रबंधक महोदय श्री अमिताभ ने सभी अधिकारियों को कार्य निष्पादन को निर्धारित लक्ष्यानुसार पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि समयानुसार रेल उपभोक्ताओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके तथा आश्वस्त किया कि मुख्यालय स्तर पर अनुमोदित होने वाले कार्यों के निष्पादन में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन