मंहत सुखदेव दास महाराज का बरसी महोत्सव सोमवार को।
मंहत सुखदेव दास महाराज का बरसी महोत्सव सोमवार को।
पीपाड़ सिटी।क्षेत्र के सुखदेव नगर बुड़छा मे साकेतवासी मंहत सुखदेव दास महाराज का बरसी महोत्सव सोमवार को आयोजित होगा इस दौरान समाधि स्थल व मंदिर परिसर में दिनभर मेला सा माहोल बना रहेगा धार्मिक स्थल के भक्त महेंद्र धेड़ू ने बताया कि मंहत सुखदेव दास महाराज की बरसी के अवसर पर सोमवार को सुबह समाधि स्थल पर विशेष पूजा अर्चना होगी साथही भजन कीर्तन भी होगा जिसमें क्षेत्रिय कलाकारों के अलावा संतो द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी इसके अलावा दिन में प्रसादी का भी आयोजन होगा बरसी महोत्सव का आयोजन साधक थानाराम धेड़ू के सानिध्य में होगा वही बरसी महोत्सव में क्षेत्रीय संत मंहतो के साथ धाम से जुड़े भक्तगण व ग्रामीणजन भी शरीक में होगे।वही बरसी महोत्सव को लेकर आवश्यक तेयारिया की जा रही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें