मनोरा के राजकीय विद्यालय में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुरू।

 सिरोही राजस्थान        ✍️   रिपोर्टर जालम सिंह       सिरोही  ✍️मनोरा के राजकीय विद्यालय में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुरू।




मीडिया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोरा के राजकीय विद्यालय में दो दिवसीय एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण पीईईओ दशरथ सिंह राव की अध्यक्षता में एवं वराडा उपप्राचार्य मोहम्मद रफीक,विधायक द्वारा मनोनीत प्रतापजी पुरोहित मनोरा,नरपत सिंह देवड़ा सतापुरा,शान्ति देवी वार्ड पंच मनोरा की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ,शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक खंगार सिंह राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक मनोरा द्वारा एसएमसी व एसडीएमसी के उद्देश्यों,दायित्वों,गठन व विद्यालय में सक्रिय भागीदारी,समग्र शिक्षा,आपकी बेटी योजना,एमडीएम,विद्यालय योजना में जनभागीदारी एवम पालनहार योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी इस दो दिवसीय कार्यशाला में सतापुरा, वराडा,भूतगांव,जामोतरा व मनोरा के अभिभावक जनप्रतिनिधि,विधायक द्वारा मनोनीत सदस्यों सहित एसएमसी व एसडीएमसी कुल 42 सदस्य की भाग ले रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन