ब्यावर जिले में भूम्बलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कड़ाके की ठंड से बचाने हेतु बांटें स्वेटर
*ब्यावर जिले में भूम्बलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कड़ाके की ठंड से बचाने हेतु बांटें स्वेटर
*****
ब्यावर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए भूम्बलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूभलिया में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 140 छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को शीतलहर से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह सेवा कार्य किया गया है। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
इस अवसर पर कालूराम, विष्णु कुमार, गोपाल सिंह, राजेंद्र कुमार दुर्गाराम, महेश कुमार ,ओमप्रकाश छाबा,
ओमप्रकाश खेरिया राजूराम ,रामरख ,कैलाश ओमाराम रायका,शिवचरण ,महेंद्र सिंह,, दीपिका,संगीता ,प्रियंका और रेखा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें