बहरोड के पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा पहुंचे यहां पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

 बहरोड के पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा पहुंचे वह रोड यहां पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात


। डॉक्टर महेश शर्मा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि**एस आई आर  का मतलब वोट काटना नहीं है ,बल्कि वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण करना है** देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर रहा है तरक्की।।

रिपोर्टर : *वॉइस ऑफ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन