पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन तालुका में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन**
*पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन तालुका में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन**
****
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के निर्देशन अनुसार मारवाड़ जंक्शन तालुका के पैरा लीगल वालंटियर मोहम्मद आसिफ द्वारा मारवाड़ जंक्शन की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अच्छा वाडिया में डॉ योजना के तहत ड्रग्स अवेयरनेस विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव तथा इसके निवारण के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया।
और कहा ""हां जिंदगी कहो, नशा न करें"" की शपथ दिलाई गई ।
और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान साइबर अपराध तथा *न्याय आपके द्वार- लोक उपयोगी समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान अभियान* के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।
महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध और प्रतीतोष प्रतिशत अधिनियम 2013 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें