नीमकाथाना में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य और धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया*
*नीमकाथाना में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य और धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया*
*****
नीमकाथाना के जिला खेल स्टेडियम में 77 वां गणतंत्र दिवस आयोजित हुआ ।
जिसमें नीम का थाना के एडीएम ने ध्वजारोहण कर भव्य एवं आकर्षक परेड व राष्ट्रध्वज को सलामी दी । अपने उद्बबोधन में कहा संविधान के प्रति प्रतिबद्धता, सच्ची निष्ठा और भावना के साथ इसका सभी को पालन करना चाहिए।
ध्वजारोहण के पश्चात राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमकाथाना की छात्राओं ने भव्य और आकर्षक परेड का आयोजन किया और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर उत्कृष्ट सेवा देने वालों को सुसम्मान द्वारा सम्मानित किया गया।
सुसज्जित मंच पर विराजमान राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष , प्रेम सिंह बाजोर सहायक जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख और उपखंड अधिकारी नीमकाथाना, राजवीर यादव
तहसीलदार अभिषेक सिंह और अन्य नीम का थाना के प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल पर राष्ट्रीय गान के पश्चात अनेकों सांस्कृतिक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।
नेशनल क्रेडिट स्कोर नीमकाथाना राज्य स्काउट संघ द्वारा भव्य और आकर्षक , अनूठी झांकी भी निकली गई।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें