डॉक्टर हरफूल निराला को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित होने पर खंडेला में सुसम्मान किया

 *डॉक्टर हरफूल निराला को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित होने पर खंडेला में सुसम्मान किया


*****

खंडेला :- कांवट रोड़ स्थित ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल खंडेला में राष्ट्रीय एंकर गौरव अवार्डी डॉक्टर हरफूल (सैनी)निराला का सम्मान सैकड़ो बच्चों के बीच में साफा और फूल माला ,प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मान किया गया। निदेशक, बनवारी लाल सैनी ने बताया कि विद्यालय  के पूर्व शिक्षक हरफूल निराला ने अपने कदम पर एंकरिंग के क्षेत्र में कम समय में बढ़कर समाज परिवार और शुभचिंतकों का नाम रोशन किया है।

सचिव नन्छूराम ने कहा कि  मेरे द्वारा अध्यापन करवाया हुआ आज बड़े मंचों पर साझा होता है तो गर्व होता है। 

आज छोटी सी ढाणीका यह  बालक कमजोर विद्यार्थी था। लेकिन मनुष्य को किसी भी काम करने की जागरूक,प्रबल, इच्छा शक्ति उसे अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचाती है।

ठीक इसी तरह हरफूल निराला राष्ट्रीय एंकर के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। 

प्रधानाचार्य रतनलाल ने कहा कि उनकी भाषा शैली और शब्दों की गहराई के कारण निराले रूप से बोलने पर निराला नाम से पुकारा जाता है। 

उपस्थित शिक्षक साथियों में नरेंद्र शर्मा ,पूर्ण सिंह, सुभाष चंद्र, गोपाल राम सैनी ,रमेश सैनी, आनंद सिंह,लक्ष्मी देवी सुनीता देवी, पूजा,सरिता इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

सभी उपस्थित जन समुदाय में बच्चों शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से निराला जी का सूस्वागत जोरदार और हर्षोउल्लास से किया गया।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन