पाली जिले में दिखा सर्दी का सितम ,मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक शीतलहर की जारी की चेतावनी*
*पाली जिले में दिखा सर्दी का सितम ,मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक शीतलहर की जारी की चेतावनी*
****
राजस्थान के पाली जिले में सर्दी का सीट एम मौसम विभाग जयपुर ने आगामी 5 दिनों तक शीतलहर कि जारी की चेतावनी। आज पाली जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में आज सर्दी का सितम देखने को मिला। जिला मुख्यालय सहित मारवाड़, देसूरी, रानी और सोजत सिटी क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से वहां वालों को भारी समस्या उठानी पड़ी 10 फीट की दूरी से भी अकेले की वजह से वहां शाम को को नहीं दिख रहा था भारी शीत लहर के चलते लोग घर पर ही अलाप जलाते नजर आए, घने कोहरे और भीषण सर्दी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा ।
मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें