महावीर इंटरनेशनल की वात्सल्य योजना से सुरक्षित होगा शिशुओं का भविष्य सलूम्बर जिला चिकित्सालय में 17 बेबी किट वितरित
महावीर इंटरनेशनल की वात्सल्य योजना से सुरक्षित होगा शिशुओं का भविष्य सलूम्बर जिला चिकित्सालय में 17 बेबी किट वितरित
सलूम्बर] 25 जनवरी 2026
मानवता की सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था महावीर इंटरनेशनल अपेक्स] जयपुर की ओर से संचालित राष्ट्रीय स्तर की महत्वाकांक्षी योजना वात्सल्य मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य योजना] के अंतर्गत आज राजकीय जिला चिकित्सालय] सलूम्बर में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल मुख्य शाखा सलूम्बर के पदाधिकारीगण द्वारा जन्म से 6 माह तक के 17 नवजात शिशुओं की माताओं को विशेष बेबी किट का वितरण किया गया।
राष्ट्रीय स्तर की अनूठी पहल- वात्सल्य योजना महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा प्रवर्तित यह योजना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारतवर्ष में शिशु मृत्यु दर को कम करने और नवजात शिशुओं को संक्रमण मुक्त सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की एक वृहद मुहिम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ शिशु] सुदृढ़ राष्ट्र की संकल्पना को साकार करना है। वितरण किए गए किट में शिशु के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए आवश्यक उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री शामिल हैA जो जन्म के शुरुआती नाजुक महीनों में शिशु को सुरक्षा कवच प्रदान करती है।
बेबी किट वितरण के तहत् शाखा अध्यक्ष वीर प्रभुलाल दोशी एवं सचिव वीर मनीष राजमल भीमावत ने बताया महावीर इंटरनेशनल का ध्येय जीयो और जीने दो के सिद्धांत पर आधारित है। वात्सल्य योजना के माध्यम से हमारा प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के शिशुओं को भी सर्वोत्तम स्वच्छता और सुरक्षा मिल सके। कोषाध्यक्ष श्री अमरचंद जी ने वित्तीय पारदर्शिता और सेवा भाव पर जोर देते हुए कहा कि जन-सहयोग और समर्पण से ही हम ऐसे पुनीत कार्यों को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचा पा रहे हैं। वहीं जिला मीडिया प्रभारी श्री भगवती लाल सिंघवी ने योजना के व्यापक प्रचार- प्रसार पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस योजना की गूंज आज हर जरूरतमंद परिवार तक पहुँच रही है] जिससे समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा है।
इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए राजकीय जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने संस्था का आभार व्यक्त किया।
इस पुनीत अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी वीर रमेश कचोरिया] वीर बदामीलाल सिंघवी] वीर ललित भुता एवं वीर विवेक कोडिया सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने सेवा के इस यज्ञ में अपनी आहुति दी साथ ही संस्था का ध्येय महावीर इंटरनेशनल अपेक्स जयपुर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य और सेवा के माध्यम से समाज का सर्वांगीण विकास करना है। वात्सल्य जैसी योजनाएं इस उद्देश्य की प्राप्ति में एक सशक्त माध्यम

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें