प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ आयोजन*
*प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ आयोजन*
सलूंबर 9 । राजस्व विभाग, जिला सलूम्बर द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता जो कि दो दिवसीय चली जिसका समापन समारोह आज आयोजित किया गया ।
यह आयोजन राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में आपसी सौहार्द, खेल भावना, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा विभागीय समन्वय को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया ।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में आज विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमें से वॉलीबॉल में 2-0 से कलेक्ट्रेट सलूंबर विजेता रही जिसमें बेस्ट प्लेयर जितेंद्र चौबीस रहे ओर उप विजेता सलूंबर तहसील टीम रही साथ ही क्रिकेट में अतिरिक्त कलेक्टर डॉ दिनेश रॉय सापेला ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए 8 रन से कलेक्ट्रेट सलूंबर विजेता रही तथा उप विजेता सलूंबर तहसील रही ।
इस दौरान रस्सा कसी में झल्लारा विजेता रही तथा उपविजेता कलेक्ट्रेट सलूंबर रही ओर इस दौरान कई खेल आयोजित हुए जिसमें से नींबू रेस, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ आदि आयोजित हुई।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अवधेश मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश रॉय सापेला, उपखंड अधिकारी सलूंबर जगदीश चंद्र बामनिया एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा कि खेलकूद गतिविधियाँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाती हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन एवं आपसी समन्वय को भी मजबूत करती हैं।
राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सहभागिता से कार्यक्षमता एवं सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह, खेल भावना एवं अनुशासन का परिचय दिया, जिसकी उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहना की गई।
आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्णायकों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में भी इस प्रकार की खेलकूद गतिविधियों के नियमित आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया गया।
समापन समारोह आज उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें