उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित



 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह - 2025*


*उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित*


*जोधपुर मण्डल को मिली महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड*


उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शुक्रवार, दिनांक 16.01.26 को 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह -2025 मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 54 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 21 शील्ड प्रदान किये। 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह -2025 उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में मनाया गया। श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 70वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2025 में पुरस्कृत उत्तर पश्चिम रेलवे के 05 रेलकर्मियों का अभिनन्दन किया गया तथा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदत्त संपूर्ण कार्य कुशलता के लिए गोविंद बल्लभ पंत शील्ड, वैगन मेंटेनेंस शील्ड एवं रनिंग रूम शील्ड को मंच पर प्रदर्शित किया गया ।


70वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने

उत्तर पश्चिम रेलवे के 54 रेलकर्मियों को विशिष्ट रेलसेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मण्डलों और कारखानों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 21 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें जोधपुर मण्डल को 06, अजमेर मंडल को 05, बीकानेर मंडल को 04 एवं जयपुर मंडल को 04 शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही जोधपुर कारखाने को पर्यावरण प्रबन्धन एवं स्वच्छता शील्ड प्रदान की गई तथा सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड बीकानेर कारखाना एवं अजमेर कैरिज कारखाने को संयुक्त रूप से प्रदान की गई।


इस वर्ष जोधपुर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है तथा अजमेर मण्डल को रनर अप शील्ड प्रदान की गई।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिन्नदन किया।

श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने समारोह के दौरान उपस्थित रेलकर्मियों व उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय रेल में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। महाप्रबन्धक श्री अमिताभ ने अपने उद्बोधन में सभी अति विशिष्ट और विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार विजेताओं तथा शील्ड प्राप्त करने वाले मण्डलों एवं यूनिटों को बधाई देते हुए कहा कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के रेलकर्मियों से की गई अपील के अनुसार हमें वर्ष 2026 के लिए “52 सप्ताह 52 सुधार“ के अर्न्तगत हर सप्ताह एक बड़ा सुधार लागू करना है। ग्राहक सेवा, रख-रखाव, उत्पादन, गुणवत्ता प्रबन्धन और परिचालन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समयबद्ध सुधार करने हैं।


समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।


 इस अवसर पर श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, डॉ. अंजु, अध्यक्षा सहित उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण, ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के कई अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिजन उपस्थित रहे। 


महाप्रबन्धक महोदय द्वारा निम्न उत्कृष्टता शील्डें प्रदान की गईं


महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड - *जोधपुर मण्डल*


जोधपुर मण्डल

1. वाणिज्य - वाणिज्य शील्ड 

2. विद्युत - इलेक्ट्रीक इंजीनियिरिंग शील्ड 

3. इंजीनियरिंग - सिविल इंजीनियरिंग शील्ड

4. सिगनल एवं टेलीकॉम - सिगनल एवं टेलीकॉम शील्ड

5. निर्माण - सर्वश्रेष्ठ गति शक्ति यूनिट शील्ड

6. यांत्रिक - यांत्रिक (कैरिज एवं वैगन) शील्ड 



अजमेर मण्डल

1. वाणिज्य - रेल मदद शील्ड

2. वाणिज्य - टिकट चैकिंग शील्ड

3. कार्मिक- कार्मिक शील्ड

4. संरक्षा- संरक्षा शील्ड

5. राजभाषा - राजभाषा शील्ड



बीकानेर मण्डल

1. विद्युत - बेस्ट रनिंग रूम शील्ड (हिसार रनिंग रूम) 

2. इंजीनियरिंग - ट्रेक, आरओबी/आरयूबी एवं संरक्षा कार्य शील्ड

3. चिकित्सा - कम्प्रहेसिव हेल्थकेयर शील्ड

4. निर्माण - निर्माण इन्फ्रास्ट्रक्चर शील्ड


जयपुर मण्डल

1. लेखा - लेखा एवं वित्त मैनेजमेन्ट शील्ड

2. परिचालन - यातायात परिवहन शील्ड 

3. सुरक्षा - सुरक्षा शील्ड

4. भण्डार - भण्डार शील्ड


कारखानों को दी गई शील्ड

1. यांत्रिकी - पर्यावरण प्रबन्धन एवं स्वच्छता शील्ड (जोधपुर कारखाना)

2. यांत्रिकी - सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड (बीकानेर



कारखाना एवं अजमेर कैरिज कारखाना को संयुक्त रूप से)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन