यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-गुवाहाटी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन*
*यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-गुवाहाटी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन*
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मेे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-गुवाहाटी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04835, जोधपुर-गुवाहाटी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.26, गुरूवार को जोधपुर से 03.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.00 बजे आगमन व 09.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 06.30 बजे गुवाहाटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, खेडली, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाईगुडी, न्यूकोच बिहार, न्यू बंगाईगांव, बरपेटारोड व रंगिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बे होगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें