ब्यावर के आनंदपुर कालू स्कूल में दो नए व्याख्याताओं ने संभाला पदभार

 *ब्यावर के आनंदपुर कालू स्कूल में दो नए व्याख्याताओं ने संभाला पदभार


****

ब्यावर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर कालू में सोमवार को दो नए व्याख्याता अपने कर्तव्यों हेतु कार्य ग्रहण किया ।

प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भाटी ने बताया कि रुपाराम रसायन विज्ञान और ओमनाथ भूगोल की व्याख्याता के रूप में पदभार ग्रहण कर विद्यार्थियों को व्यवस्थित पढ़ाई में सहायता प्रदान करेंगे। 

पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व सरपंच मोड़ सिंह राजपुरोहित, कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य, जब्बरनाथ सांखला, बाबूलाल जांगिड़, संतोक राम गर्ग, बक्शाराम जाट ,वैष्णव समाज के मंडल उपाध्यक्ष , नेम दास वैष्णव,रजनीश कुमार और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन