कार्यरत सहायक पंप चालक रघुवीर सिंह भूदोली जिला स्तर पर हुए सम्मानित

 *नीमकाथाना सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय में कार्यरत सहायक पंप चालक रघुवीर सिंह भूदोली जिला स्तर पर हुए सम्मानित



****

नीमकाथाना सहायक अभियंता ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत सहायक पंप चालक रघुवीर सिंह भूदोली  को आज 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीकर जिला स्तर पर सीकर जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं देने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

यह राजपूत समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव और गौरवशाली  क्षण है। 

रघुवीर सिंह भूदोली   पीएचईडी ए ई एन कार्यालय में वर्तमान में सेवारत है तथा अपने सेवा काल का नियमों अनुसार पालन कर रहे हैं ।

ऐसे ही अपने सेवाकाल में कर्तव्य निष्ठा  होने पर ही रघुवीर सिंह  तंवर को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह सीकर में प्रशस्ति पत्र सु सम्मान से प्रदान किया गया।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन