वुमैन पॉवर सोसलिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने समाज सेवी जिनेश कुमार जैन को बनाया राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष (खेल कूद विभाग)*
* *वुमैन पॉवर सोसलिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने समाज सेवी जिनेश कुमार जैन को बनाया राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष (खेल कूद विभाग)* -- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! समाज सेवा में अग्रणी
अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया ने राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में की नियुक्तियां
(महिला एवं बाल विकास को समर्पित ) सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया ने कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान समारोह 2026 के अवसर पर की नियुक्तियां महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, समाज सेवा को बढ़ावा देते हुए , मानव जीवन की उत्कृष्टता के हितों में नियुक्तियों में पूर्व की भांति विस्तार किया गया है, *जिनेश कुमार जैन, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान (खेल कूद विभाग) के पद पर नियुक्त किया गया है , *राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या* , *सचिव उमा सोनी* के निर्देशानुसार,राष्ट्रीय *संयोजक सन्तोष कुमार , उपाध्यक्ष राजरानी, कन्या शिक्षा सहायता की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजबाला चौधरी की अनुशंसा से नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं ! " *वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन* " सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों के उज्जवल भविष्य एवं देश प्रेम, प्रतिष्ठा की कामना करते हुए, संगठन को आगे बढ़ाने,मजबूत करने , समाज हित में सरल न्याय,मानव जीवन की उत्कृष्टता , कन्या शिक्षा , स्पेशल शिक्षा, पर्यावरण, खेल कूद,संरक्षण,मानवता सरोकार की भावना को आमजन में जनजागृति की अग्रिम प्रेरणा के हितों की कामना करती है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें