भारत विकास परिषद नीम का थाना द्वारा गांव भगेगा में एनीमिया पीड़ित विद्यार्थियों को निशुल्क दवाइयां वितरित
*भारत विकास परिषद नीम का थाना द्वारा गांव भगेगा में एनीमिया पीड़ित विद्यार्थियों को निशुल्क दवाइयां वितरित
*****
भगेगा नीम का थाना में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भगेगा में एनीमिया से ग्रसित विद्यार्थियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर जी एस तंवर ने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग अनेकों प्रकार के नशों की गिरफ्त में आ चुके हैं। युवा वर्ग यदि नशे की गिरफ्तार में आता है,तो राष्ट्र का निरंतर ह्रास होता रहता है। परिषद अध्यक्ष,ने विशेष तौर से युवाओं को सावचेत और जागरूक किया और कहा ,,हां जिंदगी कहो। नशे को ना कहो।
भारत विकास परिषद द्वारा गत जुलाई अगस्त माह में भी विभिन्न स्थानों पर एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं का आयोजन किया गया था।
जिन में एनीमिया से पीड़ित व्यक्तियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई थी।
डॉक्टर जी एस तंवर ने कहा कि हृदय,एनीमिया, शुगर,ब्लड प्रेशर आदि अनेक रोगों से बचा जा सकता है जब हम स्वस्थ जीवन शैली को अपनाते हुए जीवन जिएं।
इस दौरान चिन्हित किए गए विद्यार्थियों एवं अन्य लाभार्थियों को उपचार की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुनः दवाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर परिषद के फतेहचंद गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष जय सिंह भगोठ ,प्राचार्य अनुराग , प्राध्यापक रतन राज सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
भारत विकास परिषद द्वारा इस जनहित कारी पहल की स्थानीय स्तर पर अभूतपूर्व प्रशंसा, सराहना की गई।।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें