अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के सदस्य अपनी लंबित मांगों को लेकर पाटन से जयपुर रवाना हुए

 *अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के सदस्य अपनी लंबित मांगों को लेकर पाटन से जयपुर रवाना हुए


*****

अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर जयपुर में गरजें और  सैकड़ो से अधिक संख्या में पाटन से रवाना जयपुर के लिए हुए सरकारी नीतियों और लंबित मांगों के विरोध में जयपुर में चल रहे कर्मचारी आंदोलन में शामिल होने के लिए पाटन क्षेत्र के कर्मचारी जयपुर रवाना हुए ।

अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के बैनर तले पाटन के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया। कर्मचारियों का कहना है, की प्रमोशन में विसंगतियां, संविदा और ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण ,स्थानांतरण नीति लागू करने,और  पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य जायज मांगे और लंबे समय से लंबित है ।उनको सरकार द्वारा अभी तक नहीं सुलझाया गया, 

इस संबंध में सरकार की इस उपेक्षा से नाराज होकर कर्मचारियों ने जयपुर पहुंचकर आंदोलन को तेज करने का रास्ता चुना पाटन से रवाना होते समय कर्मचारियों में भारी उत्साह और एकजुट देखने को मिली ।

कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी, कि यदि सरकार ने शीघ्र ही हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक रूप से जोरदार किया जाएगा। 

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन