एक अंतराल के बाद ए एन टी एफ का राज्य के कोने-कोने में एक साथ जोरदार धमाका


 *एक अंतराल के बाद ए एन टी एफ का राज्य के कोने-कोने में एक साथ जोरदार धमाका



******

एक लंबे अंतराल के बाद ए एन टी एफ एफ का पूरे राजस्थान में एक साथ जोरदार एक्शन मूड में और ताबड़तोड़ कार्यवाही। 

जालौर उदयपुर कोटा और सांचौर के इलाकों में एक साथ कार्यवाही करते हुए करीब ढाई करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ दो लग्जरी गाड़ियां और कई अपराधी आए शिकंजे में। 

अब कहीं विद्यार्थियों के भविष्य पर सुबह के जहर से कालिक होते तो कहीं होटल के तहखाना से मेवाड़ और मारवाड़ में आपूर्ति का वेयरहाउस बने बैठे तो कहीं ठिकानों से स्त्री का माल ले जाते गुस्ताख का तस्करों पर गिरे भीषण राज गज। 

जोधपुर जयपुर एट से और ए एन टी एफ के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि,,, *राजस्थान की ए एन टी एफ टीम अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन.  के कुशल मार्गदर्शन में नशे के अब सकल व्यापार को पूर्णतया नेस्तनाबूत  करने के हेतु कृत संकल्प है*। और लगातार कार्यवाहियां करते हुए सफलताएं अर्जित कर रही है ।और इसी क्रम में कार्यवाहियों का चौका लगाते हुए । राजस्थान के चार जिलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की। 

ए एन टी एफ की टीम ने राज्य में चार अलग-अलग जिलों में महत्वपूर्ण अभियानों को अंजाम दिया। 

राज्य के विभिन्न हिस्सों से सघन कार्यवाही करते हुए टीमों ने करीब 1400 किलोग्राम डोडा पोस्त ,दो लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ियां, और करीब 600 ग्राम अफीम दूध सहित कई तस्करों को अपने शिकंजे में लिया है। 

ताकत की दवाई के नाम पर मौत का सामान बेच रहे थे कोटा में दरिंदे ए एन टी एफ टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी ।

कि कोटा में कोचिंग सेंटर के आसपास पार्कों में बैठे कुछ तस्कर नशे का समान समय की पुडिया बनाकर कोचिंग के छात्रों को भेजते हैं प्रतिदिन बड़ी मात्रा में नशे की पुड़िया छात्रों को दी जाती है ।

ए एन टी एफ की टीम ने कई दिनों तक पार्कों में बैठकर वहां आने जाने वालों पर नजर जमा रखी। 

दो लड़के जो लगभग कोचिंगों के लंच में और छुट्टी के समय ही आते ।और एक लड़का सिर्फ पैसा लेता, और दूर से इशारा करता और दूसरा लड़का कुछ सामान देता था।

ए एन टी एफ की टीम ने कुछ छात्रों से इनपुट लिया तो जानकारी में आया कि बहुत से युवा नशे के आदी हो चुके हैं ।

और ए एन टी एफ की टीम ने कई दिनों तक नजर जमाने के बाद दोनों स्मेंक सप्लायरों को  दबोचने में सफलता पाई। दस्तेयाब  आरोपियों ने पहले तो ताकत का पाउडर होना बताया और स्वयं के लिए उपयोग करना बताया, पर अंत एफ की टीम में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर 132.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। वह दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक, विकास कुमार ने कोटा में की गई कार्यवाही में सक्रिय सहयोग के लिए कोटा पुलिस की भूरि भूरी प्रशंसा की।

गिरफ्तार विकास के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में दो प्रकरण पूर्व में दर्ज है ।तो वही भरत के विरुद्ध कुल पांच प्रकरण पूर्व से ही दर्ज है । एक लंबे  समय से दोनों अपराधी कोटा और उसके आसपास जहर का व्यापार करने में लगे हुए थे।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन