शिविर में सेवा के लिए निजी संस्थान आए आगे*


*शिविर में सेवा के लिए निजी संस्थान आए आगे*

सलूंबर,9 जनवरी।राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में और महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से 10 दिवसीय नि शुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर मे आईपीडी में शल्य चिकित्सा के 126 मरिजो का इलाज चल रहा है उपचार।

 यह अपने आप में शिविर के लिए एक उपलब्धि है मरीजों ने इस अन्तरंग शिविर कि सेवाओं को लेकर आनंद व्यक्त किया।

 आयुर्वेद विभाग के कार्य को देखकर सेवा आरती सलूम्बर के द्वारा मरीजों के लिए फल वितरित किए गए साथ ही बहिरंग ओपीडी में 322 मरीजों ने चिकित्सा लाभ लिया, शल्य चिकित्सा के इस कार्य मे चिकित्सकों के साथ परिचारक भी परीवार कि तरह मरिजो की सेवाओं मे लगे है।

शिविर सहायक प्रभारी जितेंद्र जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे मरीजों हेतु गरम पानी करना, मरीजों को सेक करवाना यह सेवा कि एक मिसाल है। परिचारकों में सोमाराम मेघवाल, निर्भय सिंह भाटी, प्रेमसिंह सारंगदेवोत कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, देवीदास, वैष्णव मोहनलाल मीणा,रविन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह,बेचरलाल, लालूराम गमेती, बाबूलाल, बंशीलाल, कानकी मीणा ने
सहयोग दिया।

--0--

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन