ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपाजी महाराज की बगीची में धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ****

 *ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपाजी महाराज की बगीची में धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ****




*

ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपा जी महाराज की बगीची में ब्रह्मलीन संत नारायण दास महाराज की दसवीं बरसी और मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर आयोजित 12 दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक रामरतन दास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख और दुख धूप छांव की तरह जुड़े होते हैं। मनुष्य को इनसे विचलित हुए बिना निरंतर परमात्मा की भक्ति में लगे रहना चाहिए । भक्ति में अपार शक्ति है ,जो व्यक्ति के लोक और परलोक दोनों को सुधार देती है। 

कथा के दौरान उन्होंने माता शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि अटूट भक्ति से उन्होंने भगवान श्री राम को प्राप्त किया और अपने जीवन को धन्य बनाया। 

श्री राम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह श्री राम कथा संत निर्मल दास महाराज के सानिध्य में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ जारी है।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन