पंच गौरव महोत्सव के माध्यम से जिले की सशक्त पहचान पंच गौरव को दिलाने में इन्फ्लुएंसर्स करें सहयोग- अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला*
*
*पंच गौरव महोत्सव के माध्यम से जिले की सशक्त पहचान पंच गौरव को दिलाने में इन्फ्लुएंसर्स करें सहयोग- अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला*
सलूंबर, 17 जनवरी। जिला प्रशासन सलूंबर द्वारा आयोजित पंच गौरव महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने शनिवार को जिले के मीडियाकर्मी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में पंच गौरव महोत्सव को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग पर चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया पंच गौरव को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है। जिले के इन्फ़्लुएंसर्स अपनी रचनात्मकता, वीडियो, रील्स, ब्लॉग एवं पोस्ट के माध्यम से पंच गौरव महोत्सव की विशिष्टताओं, लोक संस्कृति, परंपराओं और सलूंबर की पर्यटन संभावनाओं को व्यापक जनमानस तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने इन्फ़्लुएंसर्स से आह्वान किया कि वे पंच गौरव महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं जिले के पंच गौरव को ध्यान में रखते हुए, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, हस्तशिल्प एवं ऐतिहासिक स्थलों को प्रमुखता से प्रचारित करें, जिससे सलूंबर को पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त पहचान मिल सके।
बैठक में इन्फ़्लुएंसर्स ने महोत्सव के प्रचार में सक्रिय सहयोग का आश्वासन देते हुए अपने सुझाव भी साझा किए। जिला प्रशासन द्वारा पंच गौरव महोत्सव के सफल आयोजन एवं प्रचार-प्रसार के लिए सभी से सामूहिक सहभागिता का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर पीआरओ पुष्पक मीणा सहित मीडिया एवं जिले के इन्फ़्लुएंसर्स उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें