12 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा पर निकली सोनू पाल पहुंची गिरिडीह , हुआ भव्य स्वागत**

 *12 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा पर निकली सोनू पाल पहुंची गिरिडीह , हुआ भव्य स्वागत**



****

उत्तर प्रदेश के कासगंज की रहने वाली सोनू पाल इन दोनों देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की पावन यात्रा पर निकली हुई है। जानकारी के अनुसार सोनू पाल लगभग 245 दिन पूर्व अपने घर से माता-पिता का आशीर्वाद लेकर इस धार्मिक यात्रा पर रवाना हुई थी। 

नौंवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में दर्शन के पश्चात दसवें ज्योतिर्लिंग देवघर( बाबा धाम) दर्शन के क्रम में वे गिरिडीह पहुंचीं। इस दौरान गिरिडीह जिले के पंचबास्थित पेठिया टांड़ निवासी समाजसेवी संतोष  कुमार गुप्ता के आवास पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया। 

सोनू पाल के गिरिडीह आगमन पर समाजसेवियों और स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर समाज सेवी पवन कंधवे , संतोष पांडे ,अभिजीत साहू , रिंकू कंधवे हुए पंकज कंधवे सहित कई  गण मान्यजन लोग उपस्थित रहे । सभी ने उन्हें पुष्प मालाएं अर्पित पर अभिनंदन किया।

इस मौके पर सोनू पाल ने कहा कि उनकी यह यात्रा सनातन धर्म को जागृत करने गो- रक्षा के संरक्षण और गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाना है।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन