नीमकाथाना के निकटवर्ती भूदोली ग्राम में वन्य प्राणी पैंथर की अचानक मौत और वन विभाग द्वारा कार्यवाही किया जाना****

 *नीमकाथाना के निकटवर्ती भूदोली ग्राम में वन्य प्राणी पैंथर की अचानक मौत और वन विभाग द्वारा  कार्यवाही किया जाना****


**

नीमकाथाना के निकट ग्राम भूदौली के  जंगलो में एक पैंथर जो की जीव जंतुओं और  मानवो को शिकार बनाता था। वह खुद मौत शिकार बन गया 

नीम का थाना में वन विभाग के अधिकारी मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे । और मौके की स्थिति को देखकर उसी जगह पर पोस्टमार्टम किया गया। वन्य जीव अधिकारी वर्मा जी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पैंथर की मौत के कारणों का पूरा पता लगेगा।

रिपोर्टर :: *वॉइस ऑफ़ मीडिया* 

राजस्थान,शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन