राजसमंद से बड़ी हादसे की खबर। राजनगर थाना क्षेत्र की सेवाली कट पर हादसा
*राजसमंद से बड़ी हादसे की खबर। राजनगर थाना क्षेत्र की सेवाली कट पर हादसा
*****
राजसमंद में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है राजनगर थाना क्षेत्र के सेवाली कट पर हादसा घटित हुआ।
बेकाबू होकर हाईवे डिवाइडर पर चढ़ा पार्सल लोडिंग ट्रक पलटा, सड़क किनारे खड़ा एक राहगीर आया चपेट में राहगीर की मौके पर ही मौत। सूचना पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस मृतक की पहचान हुई सीकर निवासी हनुमान सिंह पिता समंदर सिंह के रूप में।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों से संपर्क का प्रयास जारी।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें