राजसमंद से बड़ी हादसे की खबर। राजनगर थाना क्षेत्र की सेवाली कट पर हादसा

 *राजसमंद से बड़ी हादसे की खबर। राजनगर थाना क्षेत्र की सेवाली कट पर हादसा



*****

राजसमंद में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है राजनगर थाना क्षेत्र के सेवाली कट पर हादसा घटित  हुआ। 

बेकाबू होकर हाईवे डिवाइडर पर चढ़ा पार्सल लोडिंग ट्रक पलटा, सड़क किनारे खड़ा एक राहगीर आया चपेट में राहगीर की मौके पर ही मौत। सूचना पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस  मृतक की पहचान हुई सीकर निवासी हनुमान सिंह पिता समंदर सिंह के रूप में।

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों से संपर्क का प्रयास जारी।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन