77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*

 *77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*


👈✍️


*मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️


*मया-बाजार (अयोध्या):-*


*बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक एम.ए.इदरीशी ने ध्वजारोहण किया। एवं देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये क्रान्तिकारी वीर सपूतों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान, क़ौमी तराना, वन्दे मातरम् सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेख़र इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, कुलसुम बानों, रेशमा बानों, रुख़्सार बानों, मनीषा, रोशनी बानों, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून, रुकैया बानों एवं कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन