जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 *भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू की बड़ी कार्यवाही जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन गिरफ्तार*****

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू की बड़ी कार्यवाही के तहत जोधपुर डिस्काॅम का तकनीशियन 1 ,45,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार ।

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन  विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार


हुआ तकनीशियन विनोद कुमार श्री डूंगरगढ़ उपखंड के उपनी मुख्यालय पर जिला बीकानेर में कार्यरत था।

विनोद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को यह ट्रैप की कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा परिवादी से उसके पिता के नाम कृषि विद्युत कनेक्शन में नया परिवर्तन करने तथा वीसीआर की राशि कम करवा कर जमा करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सत्यापन के पश्चात विनोद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया और अब आगामी कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन