पर्यटन विकास की दिशा में प्रभावी सम्बल सिद्ध होगा पंच गौरव महोत्सव, जयसमंद नौकायन प्रतियोगिता में पसरा उत्साह*

 *पर्यटन विकास की दिशा में प्रभावी सम्बल सिद्ध होगा पंच गौरव महोत्सव, जयसमंद नौकायन प्रतियोगिता में पसरा उत्साह*



 सलूंबर, 18जनवरी/सलूंबर जिले के पर्यटन विकास को रफ्तार देने की दिशा में आयोजित दो दिवसीय पंच गौरव महोत्सव के विभिन्न आयोजनों से पर्यटन क्षेत्र से संबंधित गतिविधियों को ख़ासा सम्बल प्राप्त होगा।


मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में आयोजित होने वाले पर्यटन विषयक उत्सवों व पर्वो तथा विभिन्न कार्यक्रमों की कडी में पंच गौरव भी अपनी अहम भागीदारी अदा कर रहा है। इससे उम्मीद है कि प्रचुर मीठे पानी और हरियाली के साथ प्राकृतिक एवं रमणीय स्थलों के बाहुल्य वाले सलूंबर जिले में सैलानियों की आवाजाही बढे़गी और पर्यटन विकास तथा पर्यटन से संबंधित पहलुओं को लाभ होगा। 


पंच गौरव महोत्सव के दूसरे दिन जयसमंद झील की पाल से रूठी रानी महल तक पुलिस अधीक्षक राजेश यादव एवं एसडीएम आकांक्षा दूबे के नेतृत्व में ट्रेकिंग की शुरुआत की इस दौरान वन विभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


पंच गौरव महोत्सव की श्रृंखला में रविवार को अंतिम दिन जिले की मशहूर मीठे पानी की झील जयसमंद में मीलों तक पसरे जल क्षेत्र में नौकायन प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। 


पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, एसडीएम आकांक्षा दुबे ने नौकायान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उत्साही नाविकों  ने नौकायन प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। खेल टीम के निर्देशन में हुई नौकायन प्रतियोगिता में जयसमंद की लहरों पर दौड़ती नौकाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरवासी उमडे़ और प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन