जयपुर के करधनी जलदायक विभाग द्वारा निशुल्क पानी टैंकर नागरिकों सप्लाई नहीं क्षेत्र के नागरिक पानी की समस्या से परेशान

 जयपुर के करधनी जलदायक विभाग द्वारा निशुल्क पानी टैंकर नागरिकों सप्लाई नहीं क्षेत्र के नागरिक पानी की समस्या से परेशान




जयपुर के करघनी सहायक अभियंता क्षेत्र के नागरिकों को निशुल्क जल वितरण का पानी टेकर नहीं भेजा जाता है निशुल्क पानी टेकर अन्य जगह पर उपयोग किया जाता है

जिसके कारण यहां के नागरिकों को पानी निजी पानी सप्लाई से लिया जाता है

बताया जाता है कि यहां की नागरिकों को पानी टैंकर महीना तक नहीं भेजा जाता है जिसके कारण यहां के नागरिक पानी की किल्लत से परेशान है सूत्रों ने बताया कि विभाग द्वारा दिए गए पानी कनेक्शन में दिन में एक बार सिर्फ 10 से 15 मिनट पानी की आपूर्ति हो रही है कई जगह पर तो 2 दिन में पानी की आपूर्ति इस सर्दी के मौसम में की जा रही है जबकि गर्मी के मौसम में यहां के नागरिकों का क्या हाल होगा

इस संबंध में क्षेत्र के सामाजिक ब राजनीतिक संगठनों द्वारा उपरोक्त मामले की जांच कर शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की है नहीं तो जन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन