पेंशनर समस्या निवारण शिविर 28 को*

 *पेंशनर समस्या निवारण शिविर 28 को*



सलूम्बर,22 जनवरी।  जिले के राजकीय पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं जैसे जन्मतिथि निवारण, पेंशन संशोधन, बकाया एरियर, नाम संशोधन आदि के निवारण हेतु जिला कोषालय में 28 जनवरी बुधवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें पेंशनर्स की समस्त समस्याओं का कोषालय एवं संभागीय पेंशन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा त्वरित समाधान किया जायेगा तथा पेंशन हेतु प्रतिवर्ष जीवित प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी हैं।


जिला कोषाधिकारी रविप्रकाश लांबा द्वारा ने बताया कि वर्तमान में 140 पेंशनरों द्वारा जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया गया है। शिविर में ऐसे पेंशनर अपना जीवित प्रमाण-पत्र जमा करवा सकेंगे।

--0–

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन