पाली जिले के मारवाड़ के राजकीयावास खुर्द गांव में आई माता मंदिर की नींव का हुआ मुहूर्त*
*पाली जिले के मारवाड़ के राजकीयावास खुर्द गांव में आई माता मंदिर की नींव का हुआ मुहूर्त*
***
मारवाड़ के राजकीय आवास खुर्द गांव में आई माता मंदिर की नींव का मुहूर्त हुआ ।
सीरवी समाज धर्मगुरु माधव सिंह दीवान के उपस्थिति में हुआ मंदिर निर्माण शिलान्यास।
इस अवसर पर मारवाड़ के राजकीयावास खुर्द गांव में अनेक साधु संतों के सानिध्य में और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर की नींव का मुहूर्त रखा गया। और धर्मगुरु माधव सिंह दीवान के उपस्थिति में मंदिर निर्माण शीला न्यास की पट्टीका का अनावरण हुआ।
रिकॉर्डर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें