उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल ढुलाई प्राप्त में किया रिकॉर्ड राजस्व*

 *उत्तर पश्चिम रेलवे  ने माल ढुलाई प्राप्त में किया रिकॉर्ड  राजस्व*



*बेहतर परिचालन दक्षता और प्रभावी राजस्व नियोजन से प्राप्त की उपलब्धि*


उत्तर पश्चिम रेलवे  ने इस वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 295 दिनों के भीतर माल ढुलाई में 2,939 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में 10 दिन पहले प्राप्त की गई है। 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने बेहतर परिचालन दक्षता और प्रभावी राजस्व नियोजन कर इस वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 295 दिनों के भीतर माल ढुलाई में 2,939 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया है।


महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 20 जनवरी 2026 तक  6,690 करोड़ रुपए की अब तक की सबसे अधिक राजस्व प्राप्ति दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 6,358 करोड़ रुपए थी। यह 5.22% की वृद्धि दर्शाती है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 दिन पहले हासिल की गई है।


उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्व अर्जित करने के सभी क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि दिखाई  है:


1. यात्री राजस्व 2,733 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,971 करोड़ रूपये हो गया, जो 8.71% की वृद्धि दर्शाता है।


2. माल ढुलाई से होने वाली आय 2,833 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,939 करोड़ रुपए हो गई, जो 3.72% की वृद्धि दर्शाती है।


3. अन्य कोचिंग सेवाओं से होने वाली आय 271 करोड़ रुपए से बढ़कर 289 करोड़  रुपए हो गई, जो 6.69% की वृद्धि दर्शाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन