जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में में रोड की बदहाल स्थिति को लेकर धरना, विरोध प्रदर्शन

 *जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में में रोड की बदहाल स्थिति को लेकर धरना, विरोध प्रदर्शन



****

सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के मंगरा पूंजला स्थित स्कूल  हेरिटेज रोड़ (मेंन रोड़ )की बदहाल स्थिति को लेकर आज क्षेत्र वासियों ने मुख्य रोड़ को बंद करके धरना और विरोध प्रदर्शन किया। 

लंबे समय से सड़क की जर्जर हालत और क्षतिग्रस्त सीवरेज के कारणआमजन ,स्कूली बच्चे, कॉलेज छात्राएं और राहगीर जाम के साथ बदबूदार पानी से भारी परेशानियों का सामना कर रहे है। 

क्षेत्र वासियों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे ,उखड़ी हुई सतह और अव्यवस्थित यातायात के चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। हजारों लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है ।कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन