राजलदेसर में ईमित्र से लौट रहे यूवक का अपहरण, कार सवारों ने की मारपीट कर डूंगरगढ़ के पास छोड़कर भागे***


 *राजलदेसर में ईमित्र से लौट रहे  यूवक का अपहरण, कार सवारों ने की मारपीट कर डूंगरगढ़ के पास छोड़कर भागे***


**

राजलदेसर में इस तरह की वारदात के बाद मची सनसनी। 

राजलदेसर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया डिटेल। कब्जे से कार भी कि जप्त ।

राजलदेसर में ईमित्र से घर लौट रहे युवक का कार सवारों ने अपहरण कर लिया, बदमाशों ने युवक के साथ गाड़ी में मारपीट की । और देर रात डूंगरगढ़ धीरदेसर के पास छोड़कर फरार हो गए । 

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

एएसआई हेमराज ने बताया कि राजलदेसर ,वार्ड नंबर 6 निवासी ,संजय कुमार नांई ,34 वर्ष में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है संजय ने बताया कि उसकी ईमित्र की दुकान है और वह  करीब रात करीब 8:00 बजे दुकान से घर लौट रहे थे रास्ते में पालिका उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश घींटाला के घर के पास एक कार खड़ी थी जिसके पास कुछ युवक खड़े थे ,और कुछ कार के अंदर बैठे थे ।

युवकों ने संजय को रोककर किसी का पता पूछा इसी दौरान उन्होंने रुमाल से संजय का मुंह ढका और उसे जबरन गाड़ी में डाल दिया गाड़ी में संजय के साथ मारपीट की गई। और गाली गलौज भी की गई बदमाशों ने संजय के पास रखें 1 ,40 ,000 रुपए भी छीन लीयें। अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस में आसपास के क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवाई। अपहरणकर्ता संजय को कीतासर ,धीरदेसर श्री डूंगरगढ़ के पास देर गाड़ी के बाहर फेंक कर भाग गए। 

पुलिस जांच में जुट गई है तथा  कारणों का पता लगाने में लगी है कि युवक का अपहरण क्यों किया गया था।पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ।

पीड़ित संजय ने बताया कि आरोपियों के पास देसी कट्टा सहित अन्य हथियार भी थे। उन्हें मारने तक की भी धमकी दी गई है।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन