भारत विकास परिषद नीम का थाना द्वारा गांवड़ी में जरूरतमंदों को गर्मवस्त्र वितरण

 *भारत विकास परिषद नीम का थाना द्वारा गांवड़ी में जरूरतमंदों को गर्मवस्त्र वितरण



****

नीमकाथाना :- भारत विकास परिषद द्वारा शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए संचालित गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज गांवड़ी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। 

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सर्दी से राहत प्रदान करना तथा सेवा और संवेदनशीलता की भावना को सुदृढ करना रहा। 

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष , जी एस तंवर ने कहा की ***सेवा ही सच्चा धर्म है जरूरतमंदों की सहायता कर समाज को मजबूत बनाया जा सकता है**** 

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य  व्यक्तियों ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने का आवाहन किया। 

 कार्यक्रम में दिनेश गोयल, मनोज कुमार गुप्ता ,घनश्याम जी गांवड़ी के सरपंच, शेर सिंह, शंकर सिंह राजस्थानी ,छाजू राम मीणा बिरजू सिंह जी , मन्नालाल सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि परिषद के द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन