राजस्थान के नागौर स्थित (बुटाटी धाम) ईश्वर की सच्ची आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण*

 *राजस्थान के नागौर स्थित (बुटाटी धाम) ईश्वर की सच्ची आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण*



*****

राजस्थान के नागौर जिले  में स्थित बुटाटी धाम अखंड  परमपिता परमात्मा ईश्वर की सच्ची आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण है। 

बुटाटी धाम में श्री श्री श्री 1008 चतुरदास जी महाराज की समाधि स्थल और धूणां जिस पर बैठकर महाराज श्री चतुरदास जी हवन किया करते थे । और वही साधना भी करते थे।

बुटाटी धाम वैष्णव संप्रदाय का अद्वितीय स्थान है। यहां आदिकाल से ही महाराज श्री चतुरदास जी के आदेश अनुसार  पैरालिसिस या जिसे लकवा कहा जाता है। उस समस्या से पीड़ित यदि मनुष्य ही नहीं ,जीव जंतु भी ठीक हो जाते हैं ,एकमात्र बाबा श्री चतुरदास जी के समाधि स्थल और बाबा के धूणां अर्थात यज्ञ स्थल की परिक्रमा सुबह और शाम 7 दिन तक सच्ची आस्था के साथ रोगी और उसके साथ आए हुए । उस (धाम)

स्थान के पुजारी गण और प्रबंधक कमेटी के नियमों अनुसार सही पालन हो तो , इस रोग से पीड़ित व्यक्ति एकदम ठीक हो जाता है। "आता है स्ट्रैक्चर पर ( जिसमें चार व्यक्ति पकड़ कर ले जाते हैं) और जाता है अपने पैरों से चलकर ,, *यह एक अद्भुत विशेषता है*। इस स्थान (धाम)की भविष्य में यह स्थान अंतर्राष्ट्रीय स्थान हो जाएगा। 

राष्ट्रीय तो हो ही गया है,,क्योंकि पूरे भारत में किसी न किसी राज्य से पीड़ित व्यक्ति वहां जाता है ,और स्वास्थ्य लाभ पाता है। 

बुटाटी धाम इस (कलियुग) अति आधुनिकीकरण और वैज्ञानिक दौर में आज भी और आगे भविष्य में भी अपना जो वर्तमान स्थान और विशेषता,,जो की अनूठी , और अद्वितीय है। उससे भी अधिक ज्यादा आस्था और पूजनीय, पूजित स्थान माना जाएगा ।

क्योंकि यहां पर पीड़ित रोता हुआ आता है, और हंसता हुआ जाता है ।

हारे का सहारा, बुटाटी नरेश, बाबा श्री 1008 श्री चतुरदास जी महाराज जी का (नाम )धामऐसाप्रत्यक्ष , आंखों देखी , वास्तविकता का सच्चा प्रमाण है।

।‌। जय हो श्री चतुरदास जी महाराज ।।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

संगठन कार्यकारिणी , कोषाध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन