बूंदी जिले के देई खेड़ा डडवाडा रेलवे क्रॉसिंग 136 यू पर औवर ब्रिज निर्माण
बूंदी जिले के देई खेड़ा डडवाडा रेलवे क्रॉसिंग 136 यू पर औवर ब्रिज निर्माण को लेकर भाजपा नेता अच्छा गण सिंह सोलंकी लगातार प्रयासरत थे।
जिन्होंने कई बार ग्रामीणों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अवगत कराते हुए किसानों की इस समस्या से अवगत कराया था।
अभी पिछले दिनों कोटा के प्रवास पर रहे लोकसभा कैंप कार्यालय में भी लिखित समस्या को लेकर आवेदन दिया था। जिस पर शीघ्र ही ओम बिरला ने घाट का बराना ,डडवाडा में औवर ब्रिज की स्वीकृति जारी होने पर और (बीजेपी) भाजपा नेता छगन सिंह सोलंकी समेत अन्य क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने खुशी जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें