सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर ,जयपुर में 77वां गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन***
*सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर ,जयपुर में 77वां गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन***
**
शिक्षित बच्चे ही वास्तव में एक सशक्त, समृद्ध और उन्नत ,श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सकते हैं बच्चे देश का भविष्य और धरोहर है । और उनके शिक्षित और संस्कारवान होने पर ही राष्ट्र की प्रगति निर्भर करती है । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चरित्र निर्माण और सही मार्गदर्शन से वे आत्मनिर्भर भारत की नींव रखते हैं ।
इसी भावना को आत्मसात करते हुए सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय पर वी गणतंत्र दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय उच्च प्राथमिक , आवासीय विद्यालय रामनगरिया में बच्चों की आवश्यकता अनुसार नोटबुक पेन इत्यादि का वितरण का कार्यक्रम आयोजन आयोजित किया गया
इस अवसर पर आवास यह छात्रावास में रहने वाले 100 छात्रों को नोटबुक पेन वितरण किए गए।
इस भव्य आयोजन को र्सव समाज सेवा समिति के समस्त पदाधिकारीयों डॉ अशोक दुबे की टीम के द्वारा किया गया,जो कि अपने आप में अनूठा है।
।जय हिंद जय भारत।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
संगठन कार्यकारिणी, कोषाध्यक्ष

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें