झारखंड..... चतरा जिला कान्यकुब्जय ज्योतिषी ब्राह्मण समाज का बैठक सह वन भोज कार्यक्रम संपन्न

 *झारखंड..... चतरा जिला  कान्यकुब्जय ज्योतिषी ब्राह्मण समाज का बैठक सह वन भोज कार्यक्रम संपन्न



******

चतरा जिला अंतर्गत भेड़ी फॉर्म उटा मोड़ में जिला स्तरीय ब्रह्ममण समाज का बैठक उटा मोड़ भेड़ी फॉर्म में रखा गया।

जिसमें सभी प्रखंडों से प्रखंड अध्यक्ष, सचिव और अन्य जनप्रतिनिधि आए,तथा  बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग लोग भी उपस्थित रहे।समाज को एक सूत्र में बांधने की प्रतिज्ञा की ,आपसी द्धेषता  को मिटाने पर जोर दिया। साथ ही कुछ लोगों के द्वारा जो अनर्गल बयान बाजी करते हैं। 

उनको सावधान किया और बोला गया कि कि ऐसे लोगों पर चतरा  ब्राह्मण समाज विरोध कार्यवाही भी करेगी। 

मौके पर चतरा जिला अध्यक्ष, संजय पांडे सचिव ,राजन पांडे संरक्षक, कृष्णदेव पांडे, कोषाध्यक्ष, मुकुल पांडे चयन समिति मंत्री ,यशवंत पांडे,मुरारी पांडे, सत्येंद्र पांडे ,सतीश पांडे और प्रदीप पांडे एवं 200 से ढाई सौ की संख्या से भी ज्यादा ब्राह्मण समाज मौजूद रहे।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन