राजस्थान के पाली मारवाड़ के धामली गांव में भामाशाह सहयोग से राजकीय विद्यालय के प्रवेश द्वार और चार दिवारी का हुआ उद्घाटन***
**राजस्थान के पाली मारवाड़ के धामली गांव में भामाशाह सहयोग से राजकीय विद्यालय के प्रवेश द्वार और चार दिवारी का हुआ उद्घाटन***
*
राजस्थान के पाली मारवाड़ के धामली गांव राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाखों रुपए की लागत से मुख्य प्रवेश द्वार और चार दिवारी, सुरक्षा दीवार का आज उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता , उपस्थिति में भामाशाह परिवार द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी , महावीर सिंह जोधा और विद्यालय प्रशासन द्वारा भामाशाह,परिवार.बाबूलाल ,जगदीश,चंपालाल सहित समस्त परमार परिवार का माला और साफा द्वारा विशेष सुसम्मान किया गया।
इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा भी भामाशाह परिवार का स्वागत और आभार जताया गया।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान संगठन कार्यकारिणी ,कोषाध्यक्ष

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें