पंच गौरव महोत्सव में खेल आयोजन* *आमजन के उत्साह को देखते हुए पंजीयन की तिथि एक दिन बढ़ाई*

 *पंच गौरव महोत्सव में खेल आयोजन*


*आमजन के उत्साह को देखते हुए पंजीयन की तिथि एक दिन बढ़ाई*



सलूंबर,15 जनवरी।राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंच गौरव कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 एवं 18 जनवरी 2026 को स्थानीय रा.उ.मा.वि. सलूंबर एवं जयसमंद की पाल पर दो दिवसीय पंच गौरव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ.  दिनेश राय सापेला ने बताया कि 17 जनवरी शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से रा.उ.मा.वि. सलूंबर के खेल प्रांगण में विभिन्न खेलों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें –

कबड्डी (पुरुष / महिला वर्ग)

रस्सा कस्सी (पुरुष / महिला वर्ग)

कुर्सी दौड़ (महिला वर्ग)

मटका दौड़ (महिला वर्ग)

दादा पोता दौड़ (60+8 वर्ष)

दादी पोती दौड़ (50+10 वर्ष)

चम्मच दौड़ (महिला वर्ग)

साफा प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग)

सतोलिया (पुरुष वर्ग)

साड़ी प्रतियोगिता (महिला)

फैंसी ड्रेस (बालक / बालिका)

परंपरागत ड्रेस प्रतियोगिता (पुरुष / महिला)


जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीयन में आमजन का उत्साह देखते हुए पंजीयन के लिए एक दिन और बढ़ाया गया है। 


टीम खेलों के अलावा साड़ी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, परंपरागत ड्रेस के लिए पंजीयन आवश्यक है, व्यक्तिगत मनोरंजन खेलों में कुर्सी दौड़, मटका दौड़, दादा पोता दौड़, दादी पोती दौड़, चम्मच दौड़ एवं साफा प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगिता स्थल पर ही पंजीयन कर अवसर प्रदान किया जायेगा। जो भी टीम अथवा व्यक्तिगत स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं खेल विभाग कार्यालय अथवा खेल अधिकारी के मोबाइल नं. 9929644849 पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।


जिला सांख्यिकी अधिकारी शैलसिंह सोलंकी ने बताया कि समस्त खेल प्रतियोगिताओं में विजेता / उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।


--0--

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन