केशव राय पाटन में केशव कुश्ती क्लब का विधिवत उद्घाटन किया

 *केशव राय पाटन में केशव कुश्ती क्लब का विधिवत उद्घाटन किया


*****

केशव राय पाटन में जोड़ला गणेश व्यायाम शाला पर केशव कुश्ती क्लब का विधिवत उद्घाटन किया गया कुश्ती की मेट और गद्दे सांसद तथा लोकसभा स्पीकर ,ओम बिरला और ओ एस डी राजीव दत्ता के द्वारा सनातन धर्म अखाड़ा समिति जिला बूंदी को प्रदान किए गए। 

उद्घाटन की अध्यक्षता सनातन धर्म जिला समिति के जिला अध्यक्ष और कुश्ती कोच मनोज शर्मा ने की ।

मुख्य अतिथि संभागीय अखाड़ा मंत्री शंभू दयाल नामा और पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बुंदी ,गणेश गुर्जर रहे । कार्यक्रम का संचालन अखाड़ा अध्यक्ष धर्म सिंह गुर्जर ने किया।

कुश्ती कोच व जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि केशव राय पाटन क्षेत्र में कुश्ती के अखाड़े की परम आवश्यकता थी। अब इस कुश्ती खेल अखाड़े से बच्चों का शारीरिक ,मानसिक और सामाजिक विकास होता रहेगा ।बच्चों का भविष्य भी उज्जवल बनेगा ।

राजस्थान के हर क्षेत्र में कुश्ती के लिए पहलवानों को हर संभव सामग्री सुविधा प्रदान की जा रही है। समस्त केशव राय पाटन तहसील के क्षेत्र वासियों की ओर से सनातन धर्म अखाड़ा जिला समिति और समस्त बूंदी जिला ने लोकसभा अध्यक्ष ,ओम बिरला तथा राजीव दत्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन