सलूंबर में आरजीएचएस के तहत दवाइयों को लेकर संकट, पेंशनर परेशान
सलूंबर में आरजीएचएस के तहत दवाइयों को लेकर संकट, पेंशनर परेशान
सलूंबर | निजी संवाददाता
सलूंबर क्षेत्र में राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) के तहत पेंशनरों को मिलने वाली दवाइयों को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर चिकित्सकों द्वारा आरजीएचएस में लिखी गई दवाइयां पिछले करीब दो माह से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।
मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि उन्हें सरकार की ओर से समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है, इसी कारण वे आरजीएचएस के अंतर्गत दवाइयां देने में असमर्थ हैं। कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों ने यहां तक कह दिया कि “आप जो कार्रवाई करनी हो कर सकते हैं, हमें आगे से पेमेंट नहीं मिल रहा है।”
दूसरी ओर, पेंशनरों का कहना है कि उनके वेतन एवं पेंशन से आरजीएचएस की राशि नियमित रूप से काटी जा रही है, इसके बावजूद उन्हें इलाज के लिए दवाइयों से वंचित रखा जा रहा है। शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों की ब्रांडेड दवाइयां भी मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जिससे पेंशनरों को मजबूरी में बाजार से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं।
पेंशनरों ने आरोप लगाया कि हर महीने डेढ़ से दो महीने तक दवाइयां रोकी जाती हैं, जिससे उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि वर्तमान व्यवस्था से सरकार के प्रति पेंशनरों में भारी नाराजगी बढ़ रही है।
इस संबंध में पेंशनरों ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री महोदय एवं स्वास्थ्य मंत्री महोदय से मांग की है कि सलूंबर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों को निर्देशित किया जाए कि वे आरजीएचएस के तहत चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाइयां समय पर उपलब्ध कराएं। साथ ही बार-बार नियमों की अवहेलना करने वाले मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द किए जाने की भी मांग की गई है।
पेंशनरों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें