जयपुर के पितलनियो का चोक मे अवैध निर्माण
जयपुर के पितलनियो का चोक मे अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी सुचना नगर निगम को भी है लेकिन यह निमाण विना किसी रोक के साथ हो रहा हैजयपुर के पितलनियो का चोक मे अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी सुचना नगर निगम को भी है लेकिन यह निमाण विना किसी रोक के साथ हो रहा हैबताया जाता है कि पीतल लियोन का चौक में निर्माण कार्य करीब 1500 वर्ग गज में किया जा रहा है तथा यहां पर कामलेकस परिसर का निर्माण किया जा रहा है सूत्रों ने बताया कि यह कंपलेक्स करीब 5 6 मंजिला बनेगा तथा यह कंपलेक्स कमर्शियल व्यापारिक गतिविधि गतिविधि के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है ज्ञात हो नगर निगम जयपुर से कोई भी निर्माण संबंधित परमिशन नहीं दी गई है इसके बावजूद यहां पर कमर्शियल निर्माण खुलेआम किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माण चौड़ा रास्ता के पीतल न्यू का चौक पर हो रहा है यहां पर निर्माण के लिए नगर निगम से स्वीकृत लेनी होती है लेकिन बिना सुकृति के निर्माण कार्य बिना रोक-टोक चल रहा हैबताया जाता है कि पीतल लियोन का चौक में निर्माण कार्य करीब 1500 वर्ग गज में किया जा रहा है तथा यहां पर कामलेकस परिसर का निर्माण किया जा रहा है सूत्रों ने बताया कि यह कंपलेक्स करीब 5 6 मंजिला बनेगा तथा यह कंपलेक्स कमर्शियल व्यापारिक गतिविधि गतिविधि के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है ज्ञात हो नगर निगम जयपुर से कोई भी निर्माण संबंधित परमिशन नहीं दी गई है इसके बावजूद यहां पर कमर्शियल निर्माण खुलेआम किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माण चौड़ा रास्ता के पीतल न्यू का चौक पर हो रहा है यहां पर निर्माण के लिए नगर निगम से स्वीकृत लेनी होती है लेकिन बिना सुकृति के निर्माण कार्य बिना रोक-टोक चल रहा है



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें