श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर मुरलीपुरा जयपुर राजस्थान में बहुत ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) की तरफ से श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर मुरलीपुरा जयपुर राजस्थान में बहुत ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 10000 (दस हजार) से भी ज्यादा लोगों ने प्रसादी प्राप्त की इसके साथ साथ मंदिर के निज महंत महाराज बालकृष्ण शर्मा (कृष्णा) गौड़ ब्राह्मण ने बताया कि मंदिर मै बड़े बड़े साधु संत महात्माओं का भी आगमन हुआ और एक साथ हजारों भक्तों ने सुंदर कांड के पाठ एक स्वर में एक आसन पर बैठ कर किए महाराज श्री बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य गाय माता को राष्ट्र माता बनाया जाए एवं भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए व जो गायों पर हो रहे अत्याचार बंद किए जाएं जिसमें सभी संत, महात्माओं एवं गुरु वरो को बुलाकर एक साथ संकल्प कराया गया कि गौ हत्या बंद हो
जिसमें बड़े-बड़े संत महात्मा मौजूद रहे ( हाथोज धाम के श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, सिया राम जी की बगीची के महंत श्री श्री 1008 श्री हरि शंकर दास वेदांती जी महाराज, पापड़ वाले हनुमान जी के तपो निधि महामंडलेश्वर स्वामी श्री राम सेवक दास जी महाराज, गलता पीट के श्री श्री 1008 श्री अवधेशाचार्य जी महाराज, सालासर बालाजी धाम के महंत स्वामी श्री डॉक्टर विष्णु दत्त की पुजारी जी, संकट मोचन हनुमान मंदिर आश्रम के सेवक श्री श्री गोपाल शरण जी महाराज, कदम की डूंगरी के श्री श्री 1008 श्री श्री शंकर दास जी महाराज, महंत स्वामी श्री बसंत आनंद सरस्वती जी महाराज, भूतेश्वर महादेव मंदिर की सेवक महंत श्री महेश दास जी महाराज, खोजी पीठ त्रिवेणी धाम के स्वामी श्री नरसिंह दास जी महाराज, संत गायत्री परिवार के स्वामी श्री मनु महाराज जी, हाड़ोता धाम के अंजनी माता के निज महंत श्री हरि शंकर दास जी महाराज ग्वालिया बाबा , श्री शिव दुर्गा हनुमान राधा गोविंद में राम दरबार मंदिर के निज महंत महाराज श्री बालकृष्ण शर्मा (कृष्णा )गौड़ ब्राह्मण ब्राह्मण, किष्किंधा धाम के महाराज श्री भी मौजूद रहे इसके साथ-साथ अनेक संत महात्माओं का आगमन भी हुआ ) तथा सभी साधु महात्माओं की मौजूदगी में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास के तत्वाधान में मंदिर संचालन एवं सेवा समिति का शपथ ग्रहण समारोह भी सभी पदाधिकारी को एवं कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें