सीकर जिले का रोवर रेंजर दल जम्बूरी में बालोद छत्तीसगढ़ पहुंचा

 सीकर जिले का रोवर रेंजर दल जम्बूरी  में बालोद छत्तीसगढ़ पहुंचा



भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में दूधली छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी मैं बाद लेने के लिए मैं भाग लेने के लिए सीकर जिले से 60 सदस्य दल बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में सीकर से रवाना हो कर बालोद छत्तीसगढ़ पहुंचा।

वहां पर तैयारी की । सीकर जिले से मरुधर ओपन रोवर क्रू सीकर, विवेकानंद कुछ माध्यमिक विद्यालय डांसरोली जगन्नाथ ओपन रोवर क्रू अजीतगढ़ , एस एन के पी राजकीय महाविद्यालय नीम काथाना, एनी बेसेंट ओपन रेंजर टीम शिवसिंह पुरा ,खाटू नरेश ओपन रोवर क्रू सीकर तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ ,तीजा देवी ओपन रेंजर टीम श्रीमाधोपुर, राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर, ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज शिवसिंहपुरा, जिला सीकर के रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं । जिसमें निर्मला माथुर नंन्दिरा परवीन देवीलाल जाट कुंदन कुलदीप मोहनलाल सुखाड़िया सुशील कुमार कुमावत मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। रायपुर पहुंचने पर राजस्थान के भामाशाह कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा 350 रोवर रेंजर सदस्यों को अपने और से गर्म गरम लजीज भोजन करवाया राजस्थान के होने के नाते सभी का स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन