जोधपुर के सेतरावा मेगा हाईवे पर हादसा कार पलटी ,कोई हातात नहीं

 *जोधपुर के सेतरावा मेगा हाईवे पर हादसा कार पलटी ,कोई हातात नहीं


****

जोधपुर के सेतरावा मेगा हाईवे पर एक तेज गति से आ रही कर पलटी, लेकिन कोई हताहत नहीं ।

जोधपुर के सेतरावा कस्बे में करीब 10:00 बजे स्टेट मेगा हाईवे (फलोदी पंचपदरा) पर लाल सिंह बाजार के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराकर और पलट गई ।

हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन कार और बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया एहतियातन बिजली विभाग ने क्षेत्र की आपूर्ति का अस्थाई रूप से बंद कर दी ।जिससे कि कोई हादसा न हो। 

संबंधित पुलिस कार व कार चालक के बारे में गहनता से आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।

रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन