जोधपुर के सेतरावा मेगा हाईवे पर हादसा कार पलटी ,कोई हातात नहीं
*जोधपुर के सेतरावा मेगा हाईवे पर हादसा कार पलटी ,कोई हातात नहीं
****
जोधपुर के सेतरावा मेगा हाईवे पर एक तेज गति से आ रही कर पलटी, लेकिन कोई हताहत नहीं ।
जोधपुर के सेतरावा कस्बे में करीब 10:00 बजे स्टेट मेगा हाईवे (फलोदी पंचपदरा) पर लाल सिंह बाजार के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराकर और पलट गई ।
हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन कार और बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया एहतियातन बिजली विभाग ने क्षेत्र की आपूर्ति का अस्थाई रूप से बंद कर दी ।जिससे कि कोई हादसा न हो।
संबंधित पुलिस कार व कार चालक के बारे में गहनता से आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें